यह सवाल भी राजस्थान सीईटी के 22 अक्टूबर के दूसरी पारी के पेपर में पूंछा गया था।
इसके पांच ऑप्शन इस प्रकार है -
(A) तीज
(B) विवाह
(C) नवरात्र
(D) होली
(E) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर:- (B) विवाह
कच्छी घोड़ी नृत्य शादी विवाह के अवसर पर दूल्हे के मनोरंजन के लिए किया जाता है।
राजस्थान सीईटी के सभी प्रश्नों के उत्तर और राजस्थान की सभी खबरें सबसे पहले जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक से हमारा चैनल जरूर ज्वाइन करें।
यह भी पढ़ें
- भारत की पहली सौर वेधशाला ने सूर्य पृथ्वी के गंतव्य बिंदु L1 की यात्रा कब आरंभ की थी?
- राजस्थान में मुख्यमंत्री लघु वाणिज्यिक वाहन स्वरोजगार योजना को कब अधिसूचित किया गया है?
- राजस्थान में मार्बल डम्पिंग यार्ड कहाँ है?
- 'पैंगोंग त्सो झील' हिमालय के निम्नलिखित में से किस उपखंड में पाई जाती है?
- 'नमचा बरवा शिखर' हिमालय के निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में अवस्थित है?