Search Suggest

मनु भाकर का जीवन परिचय, रिकॉर्ड्स और मेडल | Manu Bhaker Biography In Hindi

Manu Bhaker Biography, Caste, Religion, Age, Height, Weight, Net Worth, Parents Name, Wife Name, Girlfriend Name In Hindi

मनु भाकर (Manu Bhaker) एक भारतीय शूटर है जो 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में भाग लेती है। 

मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग ने पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीता है।

मनु भाकर जीवन परिचय| Manu Bhaker Biography
मनु भाकर जीवन परिचय| Manu Bhaker Biography 

मनु भाकर की जीवनी | Manu Bhaker Biography In Hindi 

नाम और उपनाम (Name & Nickname) मनु भाकर 
पेशा (Profession) शूटिंग
जाति और धर्म (Caste & Religion) जाट (हिंदू)
कोच/मेंटर/गुरु जसपाल राणा
जन्म तिथि और स्थान (Date Of Birth & Place) 18 फरवरी 2002 (गोरिया गांव, जिला झज्जर हरियाणा)
पति और पुरुषमित्र का नाम (Husband & Boyfriend Name) शादी नही हुई / बॉयफ्रेंड नही है
माता पिता का नाम (Parents Name) राम किशन भाकर (पिताजी)
सुमेधा भाकर (माताजी)
भाई बहनों का नाम (Siblings Name) अखिल (भाई)
पसंदीदा भोजन  नमकीन चावल, चूरमा और गाजर का रायता
वर्ग 10 मीटर एयर पिस्टल 
25 मीटर एयर पिस्टल 

मनु भाकर का प्रारंभिक जीवन और शिक्षा (Education Qualification)

मनु भाकर का जन्म 18 फरवरी 2002 को हरियाणा राज्य के झज्जर जिले के गोरिया गांव में रामकिशन सिंह भाकर और माता सुमेधा भाकर के घर हुआ। 

इनके पिताजी मर्चेंट नेवी में मुख्य इंजीनियर और माताजी एक स्कूल शिक्षिका थी। 

इनकी जाति जाट है और ये हिंदू परिवार से आते है इनके एक भाई है जिसका नाम अखिल भाकर है और इनके एक भी बहन नही है। 

इनकी पढ़ाई यूनिवर्सल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, झज्जर, हरियाणा में हुई है। 

मनु भाकर को मिले मेडल और सम्मान 

  • साल 2018 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्डकोस्ट में स्वर्ण पदक जीता। 
  • साल 2019 में दोहा एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। 

मनु भाकर के बारे ने अन्य बातें

  • मनु भाकर के गुरु का नाम जसपाल राणा है और उनसे उनकी अनबन रही है जब 2020 के टोक्यो ओलंपिक से मनु भाकर बाहर हुई तो जसपाल राणा के प्रति उनका व्यवहार काफी बुरा था। और भाकर ने राणा को NRAI द्वारा कोचिंग से हटाए जाने का भी समर्थन किया। 
  • आपको बता दें की मनु भाकर की रुचि शूटिंग से पहले क्रिकेट में थी जिसके कारण उन्होंने वीरेंद्र सहवाग कोचिंग स्कूल में दाखिला लिया। 
  • मैरी कॉम से प्रभावित होकर मनु भाकर की बचपन में बॉक्सिंग और किकबॉक्सिंग में रुचि थी। 
  • मनु भाकर मुक्केबाजी के अभ्यास के दौरान बॉलीबॉल खेल रही थी जब इनकी आंख में चोट आ गई जिसके कारण उन्होंने मुक्केबाजी छोड़ने का फैसला किया। 
  • शूटिंग से पहले इन्होंने मणिपुर की लोकप्रिय मार्शल आर्ट थांग ता में हाथ आजमाया। 

यह भी पढ़ें 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें