यह सवाल राजस्थान सीईटी 12वीं लेवल परीक्षा 22 अक्टूबर 2024 की पहली पारी (1st Shift) में पूंछा गया था और इसका सवाल नंबर 29 था।
इसके पांच ऑप्शन इस प्रकार हैं-
(A) मांड
(B) हाड़ौती
(C) शेखावाटी
(D) वागड़
(E) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर:- (A) मांड
जैसलमेर जिले का भू-भाग प्राचीन काल में 'माडधरा' अथवा 'वल्लभमण्डल' के नाम से प्रसिद्ध था।
जैसलमेर जिले के भूभाग का प्राचीन काल में नाम 'माडधरा' अथवा 'वल्लभमण्डल' था इसे मांड भी कहते थे।
यहां सोनार का किला होने का कारण इसे स्वर्ण नगर कहते है।
राजस्थान सीईटी के सभी प्रश्नों के उत्तरों के साथ साथ राजस्थान के हर पेपर की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमारा चैनल नीचे दिए गए लिंक से जरूर ज्वाइन करें।
राजस्थान सीईटी और राजस्थान की सरकारी नौकरी की खबरों का व्हाट्सएप चैनल
राजस्थान सीईटी और राजस्थान की सरकारी नौकरी की खबरों का टेलीग्राम चैनल
यह भी पढ़ें
- कौन सा देश दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन उत्पादक देश बनकर उभरा है?
- एशियाई मैराथन चैंपियनशिप 2024 में स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय कौन बने?
- शंघाई सहकारी संगठन (एस सी ओ) स्टार्टअप फोरम' का चौथा संस्करण 19 मार्च, 2024 को ___ में आयोजित किया गया था?
- निम्नलिखित में से मां के दूध में कौन सा एन्टीबॉडी (प्रतिरक्षी) अधिकता में पाया जाता है?
- किसने रक्त को विभिन्न वर्गों में वर्गीकृत किया?