Search Suggest

संतों का जीवन वृत्तांत जो राजस्थानी भाषा में काव्य रुप में उपलब्ध है, कहलाता है?

Rajasthan Animal Attandent 1 December 2024 1st Shift Exam Paper Answer Key

संतों का जीवन वृत्तांत जो राजस्थानी भाषा में 'परची' काव्य के रूप में उपलब्ध है।

परची काव्य में संतो और भक्तों का जीवन चरित्र है जिसे डॉ. विक्रमसिंह राठौड़ ने लिखा है। 

(A) वचनिका

(B) दावावैत

(C) परची

(D) वात

(E) अनुत्तरित प्रश्न 

उत्तर:- (C) परची

राजस्थान सीईटी के सभी प्रश्नों के उत्तरों के साथ राजस्थान की सभी खबरें सबसे पहले पाने के लिए नीचे दिए गए लिंक से हमारा चैनल जरूर ज्वाइन करें। 

राजस्थान की खबरों का व्हाट्सएप चैनल 

यह भी पढ़ें 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

إرسال تعليق