Search Suggest

Presstonic Engineering IPO GMP Today जानें क्या चल रहा है Grey Market Premium

Presstonic Engineering IPO GMP Today In Hindi Grey Market Premium Rate

प्रेसस्टोनिक इंजीनियरिंग आईपीओ जीएमपी टुडे ग्रे मार्केट प्रीमियम: प्रेसस्टोनिक इंजीनियरिंग कंपनी का आईपीओ 11 दिसंबर 2023 को खुलेगा और 13 दिसंबर तक खुला रहेगा। 

कंपनी ने एक शेयर में कीमत ₹72 रुपए रखी है और लॉट का साइज 1600 शेयर्स है। 

कंपनी 3,236,800 शेयर्स जारी करके ₹23.30 करोड़ बाजार से जुटाएगी। 

इसके शेयर NSE SME पर लिस्ट होंगे क्योंकि यह एक स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज आईपीओ है। 

प्रेसस्टोनिक इंजीनियरिंग आईपीओ जीएमपी टुडे ग्रे मार्केट प्रीमियम
Presstonic Engineering IPO GMP Today Grey  Market Premium 

प्रेसटॉनिक इंजीनियरिंग कंपनी मेट्रो रेल रोलिंग स्टॉक उत्पाद, मेट्रो रेल सिग्नलिंग उत्पाद और इंफ्रास्ट्रक्चर उत्पाद बनाती है और रेल और मेट्रो रेल रोलिंग स्टॉक और सिग्नलिंग उपकरण निर्माण और सर्विसिंग कंपनियों में लगे प्रसिद्ध वैश्विक और घरेलू ओईएम को आपूर्ति करती है।

प्रेसस्टोनिक इंजीनियरिंग आईपीओ जीएमपी टुडे 

प्रेसस्टोनिक इंजीनियरिंग कंपनी के शेयर्स की ग्रे मार्केट में कीमत 10 चल रही है यानी 82 रुपए हालांकि यह जानकारी गलत भी हो सकती है लेकिन फिलहाल यही है। 

यह भी पढ़े 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें